/

UTTPATTI SHRINKHLA EPISODE 2

लेखक-चेतन सिंह यादव
भाग-1 (रक्षकों का युग)
EPISODE-2
Title -नागराज


NAGDWEEP

कोब्राक ओर नागराज माहिर योद्धाओं की तरह एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे लेकिन कोब्राक के हुनर के आगे नागराज की रफ्तार भी फीकी पड़ती नज़र आ रही थी
नागार्जुन मन में सोचते हुए -हे देव कालजयी कुछ चमत्कार करके जीता दीजिये हमारे मित्र  नागराज को
वही दूसरी तरफ कोब्राक का एक सीधा वॉर नागराज की कमर को चीरता हुआ जाता है लेकिन अगले ही पल नागराज का वो घाव फिर भर जाता है इससे पहले की कोब्राक कुछ समझ पाता नागराज उसे उठा कर दूसरी तरफ फैंक देता है
नागराज कोब्राक को दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने का मौका नही देना चाहता था इसलिए नागराज उसकी तरफ उछलता है इससे पहले की नागराज उससे तक पहुंचता कोब्राक बेहद तेज़ रफ़्तार से जमीन के अंदर घुस जाता है
नागराज - ये कहा लुप्त हो गए
नागार्जुन - अंधक सर्प है वो नागराज , इनकी खासियत होती है जमीन के अंदर रहना और उसे बेहद तीब्रता से खोदना
नागराज अभी समझ ही रहा था परिस्थिति को इतने में कोब्राक उसके पीछे से निकल कर उस पर वार करता है कोब्राक कि रफ्तार यकीनन अविश्वसनीय थी नागराज खुद को संभाल पाता उससे पूर्व ही वो तलवार नागराज की छाती को चीरते हुए उस पार निकल जाती है

MUMBAI

मुम्बई की सड़कों को अपनी तेज़ रफ़्तार से नापते हुए एक युवक दौड़ रहा था, सुबह सुबह ये यहाँ आम बात है लोग अपने अपने घरों से निकलते हैं और अपनी सेहत सुधारने की कोशिशों में लग जाते हैं
सूरज यही नाम था उस युवक का जिसके रास्ते को काटते हुए एक लड़की उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है
लड़की - अहां आज तो मैंने तुम्हें पकड़ ही लिया
सूरज - आज में धीरे दौड़ रहा था नही तो फिर रोज की तरह तुम्हारा इंतजार करना पड़ता मुझे (सूरज ने व्यंगात्मक रुप मे कहा )
लड़की - रहने दो मिस्टर , अब बहाने न बनाओ
तभी पीछे से एक लड़का कुछ कहता है
लड़का (हस्ते हुए )- रहने दे सूरज तू उससे नही जीत पायेगा
लड़की - लो आ गया सूरज का बिछड़ा हुआ भाई
सूरज ओर वो लड़का दोनो उसे देख कर हँसने लगते हैं
लड़की - मैंने कोई joke मारा क्या ....
सूरज - नही सोनिका पर क्या करे हेहेहे
ओर फिर वो दोनों हँसने लगते है

MAHANAGAR

गोलियों की आवाज़ से वातावरण गूँज उठा था हॉल में बच्चे और कुछ अध्यापक डर से सहमे हुए ,सर नीचे झुकाये बैठे हुए थे सल्लु ओर उसके दोनो साथी खून के निशानों का पीछा करते करते उस कमरे तक पहुंच चुके थे एक झटके से सल्लु ने दरवाजा खोला सामने हवा में से खून बहकर जमीन पर गिर रहा था उन तीनो ने अपनी बंदूके उस तरफ करली। चीता भी तेजी के साथ अंदर आ गया था उसने हॉल के दरवाज़े को एक जोरदार लात मारकर खोला... दूसरी तरफ बाहर मौजूद media ओर लोग अपनी धड़कने थामे हुए बस भगवान से दुआ कर रहे थे उन मासूम बच्चों की हिफाजत की...
तभी कुछ अजीब होता है कुछ चीज़ उन लोगो के ऊपर से तेज़ी से गुजरती है और सीधे स्कूल के ऊपर बने उस हॉल के उस कमरे की दीवार को तोड़ उसके अंदर घुस जाती है....

RAJNAGAR
दो बाइक सवार एक औरत के गले से चैन खींच कर निकलते हैं उनकी बाइक की रफ्तार ओर औरत का उन्हें रोकने की कोशिश करने के चलते औरत लड़खड़ा कर जमीन पर गिरती है वो बौखलाहट में चिल्लाती है
औरत - कोई रोको उन्हें वो मेरा मंगलसूत्र लेकर भाग रहे हैं
उसके कहने भर की देर थी कि उसके बगल से एक लाल रंग की बाइक सनसनाती हुई निकलती है...
कुछ ही पलों में उस बाइक सवार ने उन चोरों के बग़ल में बाइक पहुंचा दी
बाइक सवार - देखो वो जो भी तुमने चुराया है वो मुझे लौटा दो बदले में मैं तुम्हे जाने दूंगा
दूसरी बाइक पर जो पीछे बैठा था उसने एक पिस्टल निकाल कर उस युवक की तरफ घुमाई, उसका पिस्टल निकाल कर घुमाने में जितना समय लगा था उतने में बाइक सवार ने अपनी बाइक की टंकी पर एक हाथ रखा और अपने दोनों पैरों को हवा में घुमाया जिससे वो दोनों बाइक सवार घसीटते हुए नीचे गिर जाते हैं
बाइक सवार उन चोरो से वो मंगलसूत्र लेते हुए - कहा था न प्यार से देदो..
इतने में लोग वहाँ इक्कठा हो जाते है और वो औरत भी वहाँ आ जाती है
औरत - thanks बेटा, आज तुम न होते तो पता नही हम घर कैसे जा पाते
बाइक सवार - कोई बात नही आंटी
इतने में एक लड़की दौड़ती हुई वहाँ आती हे
लडक़ी - हैय मैंने तुम्हें कही देखा है
लड़का अपने हाथ से एक दुकान के ऊपर की तरफ इशारा करता हे वहां एक poster लगा होता है जिसपर jupiter circus लिखा होता है और एक बाइक सवार उसके बीचो बीच खड़ा होता है
लड़की - हान वही में कहूं कही तो देखा ह तुम्हे ,by the way में रिचा ओर तुम
लड़का - ओर में ध्रुव
रिचा - तुम लोगो का तो शो होने वाला था उसका क्या हुआ
ध्रुव - वो एक महीने आगे बढ़ गया था इस february में हे
रिचा - वाओ में जरूर आऊंगी...
ध्रुव उसे देख कर हलका मुस्कुराता है और अपनी बाइक लेकर वहा से निकल जाता है

MAHANAGAR
वो शख्स सल्लू ओर श्रीकान्त के बीच खड़ा होता है दिखने में कोई 6 फुट का लंबा चौड़ा आदमी , उसका चेहरा आज साफ दिख रहा था एक अलग ही प्रकाश था उसके चेहरे पर जिसपर उसकी हरे रंग की चमकती हुई आँखे उसने शरीर को झाँकने के लिए खड़े कॉलर का एक लंबा खुला कोट पहना हुआ था जो उसके घुटनों तक पहुंच रहा था उसके शरीर पर धारियाँ थी जो उसकी छाती से उसकी कमर तक पहुंच रही थी जहाँ उसकी बेल्ट पर एक नाग का मुख था वही उसके नीचे एक cargo jeans उसके लाल रंग के boots में जाकर छिप गया था
सल्लु ओर उसके साथी एक साथ उसके ऊपर गोलियां चलाते हैं लेकिन उनकी उंगलियां बंदूक के खटके तक पहुंचती उससे पहले ही उस शख्स ने उनमे से एक को पकड़ कर बाहर उछाल फैंका दूसरे का मुंह दीवार में घुसेड़ दिया और सल्लु को गर्दन से पकड कर हवा में तांग दिया
सल्लु जिसे कुछ समझ ही नही आया कि अखिर पिछले एक सेकंड में हुआ क्या, हक़बकाते हुए कहता है - त...तू... तुम व...वही हो...
इससे पहले की सल्लु कुछ और कहता उस शख्स ने उसकी गर्दन मोड़ दी और अगले ही पल सल्लु का शरीर जमीन पर मृत पड़ा हुआ था
श्रीकांत - हे राम , मुझे पहले पता होता तो कब का खुद पर एक्सपेरिमेंट कर चुका होता, अब एक गए हो तो मुझे बचाने की कोशिश भी करलो भाई साहब..
हरि आंखों वाला आदमी - शुक्र मनाओ मैं अभी भी तुम्है देख सकता हु नही आज तुम्हारा आखिरी दिन होता
कहते हुए वो शख्श अपने हाथों को श्रीकांत के जख्मों पर रखता है उसके हाथों से कच सूक्ष्म सर्प निकलते हैं जो उसके घाव को कच ही seconds में भर देते हैं
श्रीकांत - ये क्या किया तुमने राज
राज - कुछ नही बस कुछ सुक्ष्म सर्प भेजे है तुम्हारे शरीर मे जो तुम्हारे घाव सही कर देंगे
श्रीकांत - करदेंगे तो ठीक है पर हाथ हटा क्यों लिए ठीक करने के बाद वो सर्प जाएंगे कहा
राज  - तुम्हारे शरीर में ही मर जायेंगे अपना काम करने के बाद
श्रीकान्त - मतलब
राज - मतलब उन्है जिंदा रहने के लिए मेरे खून की जरूरत होती है इसके बिना वो कुछ मिनट्स तक ही जिंदा रह सकते हैं
तभी वहां चीता आ जाता है
चीता - क.. कौन हो तुम ओर बात किस्से कर रहे हो
राज - बात किस्से कर रहा हु वो जरूरी नही है जरूरी ये है कि बच्चे सुरक्षित है
चीता - तुम वही हो न ... जिसे सब हरि मौत कहते हैं
राज - हाँ ,
कहते हुए राज वहाँ से जाने लगता है
चीता - तुमने अपना नाम नही बताया अब किसी रक्षक को हरी मौत के नाम से तो नही बुलाया जा सकता न
राज मुस्कुराते हुए पिछे घूमता है - नागराज...
इतना कह कर वो जमीन में समा जाता है

NAGDWEEP

नागार्जुन की तो जैसे साँसे ही थम गई थी वो नज़ारा देख ,शायद आज उसने अपने सबसे प्रिय मित्र को खो दिया था कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब खयालो ने घेर लिया था उसके मन को , लेकिन फिर ककह ऐसा घटित हुआ जिसने सारा खेल ही पलट दिया... कोब्राक की तलवार अपने आप गल गई और नागराज के घाव एक बार फिर भर गए थे
कोब्राक - ये तो असंभव है कौन हो आप कोई साधारण नागमानव तो नही हो
कोब्राक अपने घुटनों के बल बैठते हुए कहता है
नागराज - कौन हैं हम ? वो तो मित्र हम खुद भी नही जानते किन्तु इतना ज्ञात है हमे की हमारा विष पृथ्वी पर मौजूद सभी विषो में से सबसे तीब्र एवं ज्वलनशील है इसके संपर्क में आने वाली हर जीवित ओर निर्जीव वस्तु को ये इसी प्रकार गला देता है
नगराज कोब्राक को उठाते हुए कहता है
कोब्राक - फिर तो आप देव शक्ति धारक हैं हम अपनी हार स्वीकारते हैं नागराज
नागराज - ऐसे नही इसके बदले आपको हमे अपनी कुछ कलाएं सीखानी होंगी
कोब्राक - प्रसन्नता से , आप बताईये आपको हमसे क्या सीखना है
नागराज - तलवारवाजी , ओर अंधक सर्पो की विशेषता जमीन खोदने का हुनर



MAHANAGAR
MANI LABS...
लैब में बैठा नागमणि ये सब देख पा रहा था सल्लु की शर्ट के बटन में लगे कैमरे की मदद से
नागमणि - हेहे हे आखिरकार वो आ ही गया सबके सामने ,अब मैं बनाऊंगा दुनिया का सबसे शक्तिशाली जहर अब मेरा बरसों का सपना पूरा होगा... है है हे

नागराज ..... यही नाम अब चारो तरफ गूंज रहा था न्यूज़ चैनलों से लेकर हर छोटे बड़े आदमी के मुंह पर छाया हुआ था नागराज ... सबके ज़ेहन में यही सवाल उठ रहे थे कि ..... कौन है ये नागराज , क्या है ये नागराज , कहा से आया है ,क्यों आया है और अचानक से अब ये सबके सामने क्यों आया....
सभी न्यूज चैनलों में होड़ सी लग गई थी कि देखते है कौन लेकर आएगा नागराज का सबसे पहला एक्सक्लुसिव इंटरव्यू.....

DELHI
Sheen's 5* hotel
होटल के top फ्लोर पर आतंक की दुनिया के कई बड़े चेहरे एक साथ बैठे हुए किसी खास काम को अंजाम देने की तैयारी में लग रहे थे
उनमे से जो उस आलीशान होटल का मालिक था उसने सभी का स्वागत करते हुए कहा - मैं रोबर्ट शीन आप सभी का स्वागत करता हु sheen's होटल में
तभी आये हुए लोगों में से एक औरत कहती है जिसने लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे - वो सब तो ठीक हे लेकिन हम सबको एक साथ बुलाने की कोई खास वजह
रोबेर्ट - एक खास वजह इस होटल का उदघाटन ओर दूसरी खास वजह एक deal एक प्रस्ताव हे मेरे पास आप सभी के लिए
जैसे ' वहाँ मौजूद एक आदमी जिसके सर् पर बाल नही थे कहता है
रोबर्ट - जैसे कि हम सभी अक्सर एक दूसरे के इलाकों में व्यापार करते हैं या सीधे शब्दों में कहु तो smuggling , अक्सर इस सब में हम आपस मे ही लड़ते है और अपना ही नुकसान कर लेते हैं ऐसे में मेरे पास एक प्रस्ताव है जिसे मैंने नाम दिया है DEAL
लाल कपड़ो वाली औरत फिर बोलती है - deal title तो अच्छा दिया है अब इसके बारे में बताओ
रोबर्ट - देखो deal में हम भारत देश को 5 हिस्सो में बांटेंगे ओर हर हिस्सा हम में से एक को दिया जाएगा उसके बाद उस हिस्से में जो भी छोटे मोटे गैंगस्टर है या जो भी जैसी भी समस्या होगी वो वही संभालेगा जिसका वो क्षेत्र होगा , अब हम सब मे से जो भी अगले एक साल में अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा धंदा फैलाने में सफल हुआ वो होगा हम सबका बॉस जिसे grand master का title मिलेगा और वो हम सबके धंदे में से बराबर हिस्सा लेगा उसके अलावा वही इस देश के सभी माफिया का बॉस होगा , ओर एक बार टाइटल मिलने के बाद जो जगह खाली होगी वहाँ grand master अपना चुना हुआ नया आदमी रखेगा..... क्या कहते हो सभी कैसी है ये deal , तुम बताओ मिस किलर ?
वहाँ मौजूद एक बेहद खूबसूरत महिला जिसके नैन नक्ष किसी पूर्वीय जैसे थे या कहो कि जापानी मूल की वो एक वैज्ञानिक थी जिसका नाम था मिस किलर - deal तो अच्छी है लेकिन अब प्रान्त कैसे बांटोगे सबमे , कोई सुझाव हे क्या आपके पास मिस्टर प्रिंसीपल
एक तकला आदमी महँगे से सूट में - सभी अपनी पसंद बता दे शायद सबने अलग अलग प्रान्त ही सोच रखे हों ,जैसे मुझे चाइये delhi ओर डील के हिसाब से centre
रोबेर्ट - में west लूंगा ,राजनगर इस वक़्त आतंक का गढ़ बनता जा रहा है
रोबर्ट की बात को काटते हुए एक बेहद बालिष्ठ शरीर वाला आदमी कहता है - यही कारण है या कुछ और mr sheen
रोबर्ट - ओर क्या कारण लग रहा है तुम्हे bull dog
बुल डॉग - सुनने में आया है कि तुम्हारी बेटी आज कल किसी सर्कस के नमूने के साथ कुछ ज्यादा ही घूमती नज़र आ रही है
रोबर्ट भडकते हुए - अपनी औकात में रहो बुल डॉग
प्रिंसीपल - शांत रहो तुम दोनों , उसने जो कहा है वो हम सबने सुना है रोबर्ट
मिस किलर - जो भी है में तो east ही लुंगी simple है
बुल डॉग - ओर मुम्बई अपुन की बोले तो south zone अपुन का
लाल रंग के कपडो वाली औरत - ठीक है फिर में north zone लेती हूं अब उत्तर भारत देखेगा मैडम सुप्रीमो का आतंक

MAHANAGAR
Bharti's home
भारती - तो तुमने सबके सामने आने का सोच ही लिया finally
राज - हान आना तो था ही बस वो श्रीकान्त के चक्कर मे थोड़ा जल्दी आना पड़ा
भारती( थोड़ा दुखी होते हुए ) - कमाल है लगता हे श्रीकांत काफी अच्छा दोस्त हो गया है तुम्हारा
राज - हान एक वही तो है इतने सब मे जिसके साथ खुल कर रह सकता हु
भारती - अहां बिल्कुल
कहते हुए भारती वहाँ से जाने लगती है उसकी आंखें नम हो गई थी राज को एहसास होता है कि सिर्फ श्रीकांत नही बल्कि भारती भी उसके साथ खड़ी थी हर परिस्थिति में
राज आगे बढ़ता है भारती को रोकने के लिए फिर कुछ सोच कर रुक जाता है

कुछ वर्ष पूर्व


NAGDWEEP


नगीना के द्वारा नागराज का नागद्वीप से बहिष्कार कर दिया गया था नागद्वीप की महारानी होने के कारण नगीना के फ़ैसले के खिलाफ कोइ कुछ कह भी नही पाया था
नागार्जुन ओर उसके भाई नागराज को विदा करने आये थे
नागार्जुन - हमे क्षमा कर देना नागराज ,हम नागद्वीप के नियमो से बंधे होने के कारण तुम्हारे लिए कुछ भी नही कर पा रहे हैं
नागराज नागार्जुन के कंधे पर हाथ रखते हुए कहता है - क्षमा किस बात की मित्र , महारानी का निर्णय सर्वोपरि है उसमें आप लोग कुछ कर भी नही सकते थे अब विदा लेता हूं मित्र
कहते हुए नागराज समुद्र तट पर खड़ी उस नौका की तरफ बढ़ता है
तभी पीछे से उसकी आवाज़ आती है जिसके लिए नागराज अपनी सांसे तक कुर्वान करने से पीछे न हटा कभी
विशर्पि - नागराज..... दर्द भरे स्वर थे वे आज नागद्वीप की राजकुमारी की आंखे भी भर आईं थी
नागराज कुछ पल के लिए रुकता है फिर बिना पीछे मुड़े चल देता है
विशर्पि फिर थोड़ी हिम्मत बांध कर कुछ कहती है - हमारा इंतज़ार करोगे न राज
आज पहली बार विशर्पि ने नागराज को राज के नाम से सबके सामने पुकारा था आज से पहले वो इस नाम से सिर्फ अकेले में ही नागराज को पुकारती थी
नागराज रुक कर अपने सिर को हल्का सा एक तरफ घुमाता है बिना पीछे मुड़े वो फिर आगे चल देता है और अपनी नौका में बैठ कर वहाँ से निकल जाता है लेकिन वो शब्द आज भी उसके दिलो दिमाग मे घूम रहे थे..... हमारा इंतज़ार करोगे न राज....
 

1 comments:

  1. आखिरकार हरि मौत का नामकरण हो गया। नागराज की बेपनाह शक्ति और ध्रुव का तूफ़ानी एक्शन बेमिसाल है।

    ReplyDelete

 
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...